भीमसेन स्टेशन पर चला टिकट चैकिंग अभियान
झांसी। मण्डल के भीमसेन रेलवे स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डा. जितेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। अभियान में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं गंदगी फैलाने आदि के कुल 118 प्रकरण दर्ज हुए। जिनसे जुर्माना स्वरूप रूपये 54,340 वसूल किये गए। इसके साथ ही ट्रेनों में महिला एवं दिव्यांग कोचों की भी जांच की गई। अभियान को सफल बनाने में सीटीआई ज्ञान सिंह, आरके दुबे, अमर सिंह, एके मंडल, अमित, अभिषेक, नवीन एवं अजय आदि शामिल रहे।