भारत माता बाल पोषण योजना का हुआ शुभारंभ

झांसी। सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल द्वारा निर्धन बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए भारत माता बाल पोषण योजना का शुभारंभ रविवार को किया गया। यह कार्यक्रम पूर्णता जनमानस के सहयोग से चलाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक दूसरे और चैथे रविवार को कुपोषित निर्धन बच्चों को पौष्टिक आहार सामग्री वितरित की जाएगी।
न्यू इंडिया फाउंडेशन संस्था अध्यक्ष मिथिलेश बाजपेई ने बताया कि आज से इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सीपरी बाजार स्थित लहर की देवी के पास तथा चित्रा चैराहे पर करीब 50 से 60 गरीब बच्चों को पौष्टिक सामग्री दूध, दलिया, बिस्किट, केले आदि प्रदान करके एक प्रयास किया। कुपोषण से बचाने के लिए यह कार्यक्रम चिन्हित स्थानों पर प्रत्येक माह दूसरे और चैथे रविवार को करने का संकल्प संस्था के पदाधिकारियों ने लिया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण संकटकाल में स्वच्छता, सामाजिक दूरी तथा मास्क का इस्तेमाल करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने यूनिसेफ रिपोर्ट 2019 का हवाला देते हुए कहा कि भारत में हर पांच में हर तीसरा बच्चा कुपोषित है, देश में कुपोषण दर लगभग 55 प्रतिशत है। कार्यक्रम संस्था उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, सेक्रेटरी विक्रम सिंह, कॉर्डिनेटर राहुल कंचन, मीडिया ऑफिसर अनिल कुमार, नीतू वर्मा का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *