भारतीय रेल के स्थापना दिवस पर जी.आर.पी.थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया

झांसी। कोरोना के कहर से फैली इस वैश्विक माहमारी के दौरान परिवार से दूर रहकर पूर्ण निष्ठा के साथ ड्यूटी कर रहे राजकीय रेलवे पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों का भारतीय रेल के स्थापना दिवस पर माल्यार्पण करके सम्मानित किया मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, झाँसी के सदस्य एवं जीवनधारा फॉउण्डेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने जी.आर.पी थाना प्रांगण झाँसी मे आयोजित कार्यक्रम मे बताया कि आज ही के दिन 16 अप्रेल 1853 को मुंबई एवं ठाणे के मध्य प्रथम य़ात्री रेल चली थी और आज भारतीय रेल दुनिया के व्यस्ततम नेटवर्क मे से एक है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष श्रीमती अंजना सिंह ने समस्त रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मियों को रेल स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हम सब रेल सुरक्षा एवं संरक्षा के प्रति कृतसंकल्पित हैं एवं हम सभी एकजुट होकर कोरोना वायरस से फैली इस विश्वव्यापी महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे जीवनधारा फॉउण्डेशन के सचिव राज आर्यमन तिवारी द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों की कर्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में जनता के लिए जनता की सेवा कर रहे सभी सुरक्षा कर्मी एवं रेल कर्मी कोरोना सेनानी के रूप मे अपना नाम इतिहास मे सुनहरे अक्षरों मे अपना नाम अंकित करायेंगे इस अवसर पर डॉ. बी.बी.त्रिपाठी, मनीष पाठक, सोम तिवारी, आनन्द उपाध्याय, आशीष दुबे, सोनू राय एवं गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *