भाई-भाभी ने ही गला घोंटकर उतारा था राजेश को मौत के घाट
मां के साथ बढ़ता प्रेम और भाभी के साथ छेड़खानी के चलते हुई थी हत्या
झांसी। बीते रोज टहरौली थाना क्षेत्र में तालाब के कुण्ड से बरामद हुए अधेड़ राजेश समाधिया की हत्या पर पुलिस ने महज 24 घंटे में ही पर्दा उठा दिया। मां के साथ बढ़ते हुए प्रेम के चलते उसकी जमीन हथियाने की आशंका व भाभी के लिए बुरी नियत रखने के चलते राजेश को उसके सगे भाई और भाभी ने ही मौत के घाट उतारा था। यही नहीं उस पर पुलिस को संदेह न हो इसके लिए भाई ने ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्मा तक दर्ज करा डाला। लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले की तहकीकात करते हुए इसका खुलासा कर दिया। साथ ही दोनों हत्यारोपितों की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
बीते रोज ग्राम टहरौली किला के तालाब में बने गहरे जल कुंड में जूट के बोरे में भरी हुई एक 45 वर्षीय अधेड़ की लाश बरामद हुई थी। उसकी शिनाख्त राजेश समाधिया निवासी टहरौली किला के रूप में उसके भाई कमलेश ने की थी। यही नहीं कमलेश ने ही तहरीर देते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर लाश छुपाते हुए साक्ष्य मिटाने का मुकद्मा दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप ने एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव व सीओ टहरौली हरीराम यादव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक टहरौली डा. आशीष कुमार मिश्रा को खुलासे के लिए लगाया था। पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर उक्त सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतक के सगे भाई व मुकदमा वादी कमलेश कुमार समाधिया एवं उनकी पत्नी श्रीमती जयश्री समाधिया को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे रची गई थी राजेश की हत्या की पटकथा
पूछतांछ में जो जानकारी निकलकर आई वह चैकाने वाली थी। हत्यारोपित कमलेश व उसकी पत्नी जयश्री ने बताया कि मृतक राजेश तीन भाइयों में मझला तथा अविवाहित था। तीनों भाइयों द्वारा अपने-अपने हिस्से में प्राप्त भूमि काफी पहले ही बेचकर पैसे खर्च किए जा चुके थे। अब केवल मृतक की माता के हिस्से में पौने 5 बीघा जमीन बची थी। मृतक लाॅकडाउन के पहले ग्राम बमनुवा में अपने दोस्त के घर रह रहा था। लॉकडाउन शुरु होने के साथ ही राजेश ग्राम टहरौली किला आकर अपने बड़े भाई व माता के साथ रहने लगा था। यहां पर राजेश की अपनी मां से आपसी प्रेम कुछ ज्यादा ही बढ़ते देखकर मृतक के भाई कमलेश समाधिया एवं भाभी जयश्री को यह शंका हुई कि कहीं माताजी के हिस्से की जमीन राजेश उन्हें बहला-फुसलाकर बिकवा न दे। और पूरा पैसा हड़प जाए। इसलिए उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगे। इसके साथ ही मृतक की भाभी जयश्री ने यह भी आरोप लगाया कि राजेश जब से उनके घर रहने आया उसकी बुरी नियत भाभी पर हो गई और आए दिन वह मौका पाकर भाभी के साथ छेड़खानी करने लगा और शारीरिक संबंधों की मांग करने लगा था। यह बात जब मृतक की भाभी ने अपने पति कमलेश को बताई तो वह और भी क्रोधित हो गया। 22 मार्च को सुबह करीब 8-9 बजे जब मृतक की भाभी कमरे में भूसा रख रही थी। उसी समय मौका पाकर राजेश ने उसे फिर से छेड़ दिया। इस पर आग बबूला होकर उसकी भाभी ने उसकी पिटाई कर दी। मृतक का भाई कमलेश भी मौके पर आ गया। उसी दौरान पति-पत्नी ने मिलकर मृतक के मुंह में गमछा ठूंसकर एक बड़े पत्थर से उसका चेहरा कई बार मार कर कुचल दिया तथा एक रस्सी से मृतक का गला बांधकर घोंट डाला।
लाश को ठिकाने लगाने के लिए किया था रात का इंतजार
लाश को ठिकाने के लिए दोनों ने रात होने का इंतजार भी किया था। उसकी मृत्यु हो जाने पर उसके शव को हाथ को बांध कर पैरों को मोड़कर एक जूट के बोरे में भरकर बोरा बांधकर वहीं भूसे में छुपा दिया। रात को करीब 2-3 बजे के बीच मृतक के भाई कमलेश एवं भाभी जयश्री ने बोरा उठाकर घर से कुछ दूर स्थित टहरौली किला के किनारे तालाब में बने गहरे जल कुंड में फेंक दिया।
निशानदेही पर बरामद हुआ आलाकत्ल
अभियुक्त अपना जुर्म इकबाल करते हुए राजेश को मारने में प्रयुक्त पत्थर का बड़ा टुकड़ा, उसका गला घोटने,हाथ व बोरा बांधने में प्रयुक्त रस्सी के टुकड़े आदि अपनी निशानदेही पर अपने घर के पीछे कूड़े से पुलिस को बरामद कराया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चिकित्सकीय परीक्षण कराकर समाचार लिखे जाने तक देर शाम जेल भेज दिया था।