बड़े विद्युत बकायादारों की संपत्ति कुर्क की जाये: डीएम
झांसी। एक लाख से बड़े विद्युत बकायादारों की संपत्ति कुर्क की जाये। आरसी के सापेक्ष वसूली की स्थिति बेहद असंतोषजनक, 10 दिन में सुधार नहीं लाया जाता तो वेतन रोके जाने की कार्रवाई की जाए। विद्युत चोरों से भाईचारा बर्दाश्त नहीं, सख्त कार्रवाई करते हुए शमन जमा कराया जाए। लक्ष्य के सापेक्ष 10 हजार विद्युत संयोजन अवशेष कैंप आयोजित करते हुए संयोजन दिए जाने की कार्रवाई पूर्ण की जाए। सरकारी विभाग का विद्युत बिल का भुगतान लगभग 20 करोड़ को तत्काल जमा कराए जाने के निर्देश। यह निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने गुरूवार को गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय ऊर्जा विभाग से संबंधित योजनाओं व वसूली की समीक्षा करते हुए दिए।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने वित्तीय वर्ष समापन से पूर्व ऊर्जा विभाग की समीक्षा की और लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फोकस वसूली बढ़ाए जाने पर केंद्रित हो। उन्होंने आरसी की समीक्षा करते हुए विद्युत वितरण खंड मऊरानीपुर को फटकारते हुए कहा कि 174 आरसी के सापेक्ष मात्र 9 में वसूली की कार्रवाई की गई तथा कुल धनराशि डेढ करोड़ वसूली जो बेहद कम है यदि 10 दिन में सुधार नहीं होता है तो अधिशासी अभियंता ग्रामीण मऊरानीपुर का वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विद्युत वितरण खंड तृतीय द्वारा 451 आरसी जारी की गई और मात्र 32 आरसी के माध्यम से लगभग 13 लाख वसूला गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आरसी वसूली के लिए एसडीएम से संपर्क करें। ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत चोरी के विरुद्ध अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत चोरी के प्रकरणों की समीक्षा की और प्रस्तावित निर्धारण के सापेक्ष वसूली कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विद्युत वितरण खंड द्वितीय व तृतीय एवं विद्युत वितरण खंड मऊरानीपुर की प्रगति पर कड़ा असंतोष व्यक्त किया। समीक्षा में विद्युत वितरण खंड द्वितीय ने 34 लाख के सापेक्ष 7 लाख वसूली, विद्युत वितरण खंड तृतीय लगभग 70 के सापेक्ष 13 लाख की वसूली की गई, इसी प्रकार विद्युत वितरण खंड मऊरानीपुर 72 लाख के सापेक्ष मात्र 5 लाख वसूली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि विद्युत चोरों की सख्ती से निपटा जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम राम अक्षयवर चैहान, अधीक्षण अभियंता राकेश वाष्णेय, अधिशासी अभियंता नगर दिनेश यादुवेंद्र, अधिशासी अभियंता अनुभव कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण शैलेंद्र कटियार, अधिशासी अभियंता मनोज राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।