बैंकों पर भीड़ कम करने के लिए गांवों में भेजी दो मोबाइल बैंक वैन
एसडीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
झांसी। कोरोना के कहर से बचने के लिए देश में लाॅकडाउन लगाया गया था। इसमें आवश्यक है कि सामाजिक दूरी को बनाए रखा जाए। इसके लिए बैंकों में भीड़ कम करने के लिए तहसील मऊरानीपुर प्रशासन और डाक विभाग ने दो मोबाइल वैन रवाना की है। इन वैन से किसी भी बैंक की धन निकासी की जा सकती है।
तहसील मऊरानीपुर के एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को रवाना किया। ये दोनों वैन गांव-गांव जाकर लोगों की धन निकासी समस्या हल करेगी। डाक विभाग के सहयोग से इसे संचालित किया जा रहा है। लोगों के आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के आधार पर धन निकासी की जाएगी।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा लोगो के खातों में भेजी गई जन धन अकाउंट किसान सम्मान निधि और गैस सिलेंडर की राशि को निकालने के लिए लोगो की बैंको के सामने काफी भीड़ एकत्र होने लगी थी। इसके चलते लाॅकडाउन के बाबजूद भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा था। इस परेशानी को दूर करने के लिए मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी ने डाक विभाग की सहायता से दो वैन तैयार की। जिसकी मदद से लोग बैंको में भीड़ में जाने से बच सके और घर बैठे ही अपने खाते से पैसा निकाला जा सके।
एक बार में हो सकती है 10 हजार की निकासी
उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि यह जो वैन तैयार की गई है। इसमें पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जिसमे एक बार मे लोग 10 हजार रुपये तक कि निकासी अपने आधार कार्ड से कर सकते है। चाहे वह किसी भी बैंक का खाता धारक क्यो न हो। सभी बैंक के उपभोक्ता इन वेन के माध्यम से पैसा निकाल सकते है। शनिवार को मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने पैसा निकालने वाली वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपजिलाधिकारी ने बताया यह गाड़िया नगर एवम ग्रामीण क्षेत्रो में घर घर जाकर लोगो का पैसा निकालेगी। वैन से पैसा निकालते हुए युवक ने बताया कि इस इस तरह की उपजिलाधिकारी द्वारा जो व्यवस्था की गई है वह बहुत ही सराहनीय है।