बैंकों के निराशा जनक प्रदर्शन करने पर डीएम ने लगाई फटकार

झांसी। डीएलआरसी की बैठक में डिस्टिक कोर्डिनेटर की अनुपस्थिति पर नाराजगी के साथ मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को पत्र लिखे जाने के निर्देश। जनपद के 8 बैंकों का सीडी रेशियो 40 प्रतिशत से कम होने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को पत्र लिखे जाने के निर्देश तथा  वेतन रोके जाने की जाने की संस्तुती। बैंक शासन द्वारा संचालित योजनाओं में रुचि न लेने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। सभी बैंकों को 1 सप्ताह का समय देते हुए कार्य प्रगति के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रगति लाए जाने के निर्देश।
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक मे अध्यक्षता की और बैंकों द्वारा बेहद निराशाजनक प्रदर्शन पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यदि आप ही संवेदनशील होकर कार्य नहीं करेंगे तो विकास कैसे होगा। बैठक में डीसी की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये। बैठक में 40 प्रतिशत से कम सीडी रेशियो पर 8 बैंकों को फटकार लगाते हुए वेतन रोके जाने की संस्तुति की। जिलाधिकारी ने कहा कि जमा के सापेक्ष जब आप ऋण नहीं देंगे तो विकास कैसे संभव होगा। उन्होंने सभी बैंकों से एक्शन प्लान बनाकर 15 मार्च 2020 तक लाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 40 प्रतिशत से कम ऋण जमा अनुपात वाले बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉरपोरेशन बैंक, आईओबी, ओबीसी, सिंडीकेट बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक, यूको बैंक, आईडीबीआई बैंक व यस बैंक को कार्य में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी से कहा कि एक्शन प्लान बनाकर स्थिति को सुधारा जाए। उन्होंने कहा कि सभी बैंक अपने लक्ष्य की जानकारी रखें साथ ही लक्ष्य हेतु कार्य योजना तैयार करते हुए लक्ष्य पूर्ण करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एजीएम रिजर्व बैंक लखनऊ जगदीश नारायण भट्ट, संस्था वित्त आगरा संजय सिंह, डीडीएम नाबार्ड भूपेश पाल, एलडीएम अरुण कुमार, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव सहित सभी बैंकों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *