बेरवई गांव के चार मकानों में लगी आग, घर में रखा सामान जलकर खाक
फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने घंटो मशक्कत के बाद पाया काबू
झांसी। थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बेरवई में रविवार की दोपहर करीब 1 बजे अचानक खपरैल मकान में आग लग गई। इससे पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। पूरा गांव जहां मकान में लगी आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़ा। तो वहीं सुरसा की मुंह की तरह फैली आग ने बिकराल रूप लेते हुये चार मकानों को अपने आगोश में ले लिया। और मकानों में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। हालांकि सूचना पर देर से पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया।
बेरबई निवासी गोविंदास पुत्र घासीराम के घर में उस समय आग लग गई जब घर के सभी लोग अपने खेत पर गए हुए थे। उसके घर के छप्पर से उठती हुए आग की तेज लपटों को देख गांव के लोग एकत्रित होकर आग बुझाने लगे पर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। और पड़ोस में लगे अलख के दो खपरैल मकानों को भी अपनी आगोश में ले लिया उसी के बगल में लगे बलबान पुत्र लक्ष्मण के जानवरों बाले मकान को भी आग की लपटों ने नहीं बख्सा। गांव में आग को बुझाने के लिए अफरा तफरी मच गई जिसको जो मिला उसी से आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़ा पर बेकाबू आग पर काबू नही पाया जा सका।
गांव के ही शैलेन्द्र यादव द्वारा थाना टोड़ी फतेहपुर पुलिस, फायर बिग्रेड और डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुचे थाना अध्यक्ष शेरपाल सिंह एव डायल 112 ने ग्रामीणों की मदद से ट्यूबेलो एव घरों में लगे नलकूपो के पानी से आग बुझाये जाने का काफी प्रयास किया पर आग बेकाबू होती चली गई। विद्युत विभाग की मनमानी के चलते उसी समय बिजली चली गई जिससे आग बुझाने के लिए पानी उपलब्ध नही हो सका। ग्रामवासियों द्वारा अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग मऊरानीपुर को फोन द्वारा गांव में आग लग जाने की जानकारी दिए जाने पर बिजली की आपूर्ति चालू हो सकी।
जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां नही आई तब तक ग्राम प्रधान घनेन्द्र सिंह यादव,अशोक कुमार राजेन्द्र सिंह,रामप्रसाद पटेल द्वारा ट्यूबेलो के पानी से आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया जिससे आग अपनी चपेट में और मकानों को नही ले पाई फायर बिग्रेड की गाड़ियां आ जाने के उपरांत आग पर काबू पाया जा सका,आग इतनी भीषण लगी थी कि फायर विग्रेड की गाड़ियों को दो बार पानी भरने के लिए जाना पड़ा। फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मऊरानीपुर से आग बुझाने के लिए आई पर आग का बिकराल रूप देखकर दूसरी गाड़ी को और बुलाना पड़ा फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों एव गांववासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
सबसे ज्यादा क्षति अलख को
आग में सबसे ज्यादा क्षति अलख पुत्र भगवानदास को हुई दोनो मकानों लगी आग ने पूरा समान जलाकर राख कर दिया। पीड़ित के पास खाने के लिए तक कुछ नही बचा और न पहनने के लिए दोनो मकान जल जाने से रहने तक के लिए मोहताज हो गया है पूरा परिवार घरवालों का रो रो कर बड़ा बुरा हाल है।
ग्राम प्रधान ने लेखपाल समेत राजस्व अधिकारियों को दी घटना की जानकारी
ग्राम प्रधान घनेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नही तो आग की तेज लपटों की चपेट में पूरा गांव आ जाता आग पर काबू पा लेने के उपरान्त गांव बालो ने राहत की सांस ली। ग्राम प्रधान ने बताया कि लेखपाल सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।