बेबी एंड किड्स स्टोर फर्स्ट क्राई डॉट कॉम का शहर में हुआ शुभारम्भ
झांसी। ऑनलाइन बेबी एंड किड्स स्टोर फर्स्ट क्राई डॉट कॉम ने बुधवार को महानगर के सदर बाजार में अपने पहले स्टोर आउटलेट का शुभारंभ किया। स्टोर का उद्घाटन जिलाधिकारी की पुत्री शारन्या, मुख्य विकास अधिकारी की पुत्री सानिध्या, बबीना विधायक की पुत्री अनिका व डिप्टी एसपी के पुत्र प्रख्यात ने किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल ईएस बेदी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए मेनेजर रवि शंकर मिश्रा ने दी।
उन्होंने बताया कि फ्रेंचाइजी स्टोर को रणनीतिक व भव्यरूप से खोला गया है। उपभोक्ताओं के देखने के लिए स्टॉक में 12 कैटेगरीज के 200 से अधिक ब्रांडों को डिस्प्ले किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत में दुनिया में सबसे अधिक बच्चे होने के बावजूद यह उद्योग काफी हद तक अनियोजित है। देश भर के माता-पिता के लिए आज भी अपने छोटे बच्चों के लिए खरीदारी करना आसान नहीं है और अन्य दुकानों एवं स्टोर्स में उत्पादों की रेंज उपलब्ध नहीं है खासकर बेबी केयर उत्पाद। फर्स्ट क्राई डॉट कॉम ने वर्तमान में टीयर वन, टीयर टू एवं टीयर थ्री शहरों में 430 से अधिक स्टोर खोले हैं और 2021 तक 700 स्टोर तक पहुंचने का लक्ष्य है। आने वाले समय मे रिटेल इंडस्ट्री में अच्छा उछाल और बच्चों के उत्पादों की बढ़ती मांग फर्स्ट क्राई डॉट कॉम के विस्तार के संदर्भ में झांसी को एक महत्वपूर्ण शहर बनाता है। स्टोर के ओनर डा. प्रमोद गुप्ता ने कहा कि माता-पिता को आसानी से बेबी केयर प्रोडक्ट की वैराइटी नहीं मिलती हैं। लेकिन हमारा फर्स्ट क्राई स्टोर अब माता-पिता के पास बेबी एंड किड्स प्रोडक्ट की एक व्यापक रेंज उपलब्ध करायेगा। उन्होंने बताया कि ब्रेनबीज सॉल्यूशंस गर्भवती माताओं, शिशु देखभाल, बच्चों के समस्त उत्पादों को उपलब्ध कराने वाला भारत का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। फर्स्ट क्राई, 2000 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ दो लाख से भी अधिक सर्वश्रेष्ठ उत्पादों की पेशकश करता है।