बुवि: 20 हजार से अधिक आरोग्य सेतु ऐप्प हुए डाउनलोड

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं छात्रों द्वारा अधिक संख्या में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड किए जा रहे हैं। बुधवार तक करीब 20 हजार से अधिक आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड किए जा चुके हैं। इसमें एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
गौरतलब है कि सरकार इस समय इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सभी लोगों को दिशा-निर्देश जारी कर रही है। इस ऐप के माध्यम से कोरोना से संक्रमित मरीजों की जानकारी एवं इससे बचाव के संबंध में नोटिफिकेशन मिलते रहते हैं। सरकार बड़े स्तर पर इस ऐप का प्रचार कर रही है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव नारायण प्रसाद ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों और महाविद्यालय के प्रचार्यों को इस संबंध में पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। अभी महाविद्यालय से आंकड़े प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं। इस पर कुलसचिव ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सभी प्राचार्यो को शीघ्रता शीघ्र इस के लिए जानकारी विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड की संख्या प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। कोरोना से अगर बचना है तो हमें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *