बुवि: कुलसचिव ने सोशल मीडिया पर वीडियो भेज दिया स्वच्छता का संदेश
कहा,सभी अपना वीडियो शेयर कर लोगों को करंे जागरुक
झांसी। लाॅक डाउन में सभी अब कुछ न कुछ संदेश देने के काम में जुट गए हैं। ताकि उनके समय का सदुपयोग हो और अन्य लोग उनसे कुछ सीखें भी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए एक स्वच्छता वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को कोरोना से बचाव हेतु हाथों की सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी।
कुलसचिव नारायण प्रसाद ने जारी किए अपने एक मिनट 34 सेकेण्ड के वीडियो में बताया कि हमें घर में दिन में कई बार लगभग 20 सेकंड तक साबुन आदि से हाथ धोने की जरूरत है। इसके अलावा यदि आवश्यकता पड़ने पर बाहर जाना पड़े तो वहां से आने के बाद भी अपने हाथ जरूर धोएं। उन्होंने सभी से आग्रह किया सभी लोग अपने हाथ धोने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें और इस विषय में आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य करें। कुलसचिव अपनी घरेलू पोशाक में पूरे मन से हाथ धोकर लोगों को जागरुक करते नजर आए। उनकी यह वीडियो विश्वविद्यालय के अधिकारियांे व कर्मचारियों में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।