बुवि: एनएसएस ने चलाया ऑनलाइन जागरूकता अभियान
षष्ठम इकाई के स्वयंसेवकों ने बनाए कोरोना बचाव के प्रति जागरूक करने वाले पोस्टर
झांसी। यदि दौड़ नहीं सकते हो तो चलो। यदि चल नहीं सकते हो तो रेंगों, लेकिन शांत न बैठो। उक्ति को चरितार्थ करते हुए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई षष्ठम के स्वयंसेवकों ने घर के अन्दर रहते हुए ही लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए स्वयंसेवकों ने कोरोना से बचने के लिए पोस्टर बनाए तथा उन्हें फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम व हाइक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई षष्ठम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि रविवार को स्वयंसेवकों ने कोरोना के बचाव के लिए लगभग 70 पोस्टर बनाए हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर इस सन्देश के साथ अपलोड किया कि घर से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंस को बनाए रखें। इसके साथ ही एकांतवास में रह कर इस महामारी को फैलने से रोकें। डॉ. कुमार ने बताया कि स्वयंसेवक प्रतिदिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए मुहिम चला रहे हैं।
विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य संपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. अन्शुमालि शर्मा के निर्देशानुसार स्वयंसेवकों ने लोगों को जागरूक करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर स्वयंसेवक निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
ये हैं लोगों को जागरुक करने वाले स्वयंसेवक
पोस्टरों का निर्माण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक शाश्वत सिंह, आकाश कुलश्रेष्ठ, रोहित कुमार गुप्ता, संतोष कुमार मिश्र, श्यामजी तिवारी, शिवांगिनी सैनी, अंशुल दुबे, शिवम् गर्ग ने किया. पोस्टरों को अपलोड करने में स्वयंसेवक आकांक्षा सिंह, अभिषेक यादव, अमन बादल, अबरार मंसूरी, अमित कुमार विश्वकर्मा, अनमोल दुबे, अरिबा अली, डॉली पाण्डेय, गंभीर प्रताप सिंह लक्ष्मण सिंह जादौन, नेहा चक्रवंश, निकिता गुप्ता, नितेश सोनी, प्रज्ञा पाल, राहुल कुमार, पप्रियम वैद, राजकुमार यादव, रिचा राठौर, रूपेंद्र श्रीवास, धर्मेन्द्र रैकवार, सूरज कुमार, राजीव मिश्र, मयंक सिंह, अंशुल वर्मा, योगेश यादव, सोनू, राशि राय, अनुराग जैन, भावेश प्रकाश, मनोज कुमार, शरद पटेरिया और ब्रजेन्द्र यादव शामिल रहे।