बुविवि में हुआ डाइमेंशंस एंड डिग्रीज ऑफ हायर एजुकेशन पर वेबीनार का आयोजन
झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शनिवार को डाइमेंशंस एंड डिग्रीज ऑफ हायर एजुकेशन पर एक वेबीनार का आयोजन कुलपति प्रो. जेवी वैशंपायन की अध्यक्षता किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. आर के खंडाल रहे। वेबीनार सोशल डिस्टेंस पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डीन इंजीनियरिंग प्रो. एसके कटियार के स्वागत भाषण से हुई। जिसमें उन्होंने इस पेंडेमिक सिचुएशन में वेबीनार का महत्व बताया एवं प्रो. आर के खंडाल व प्रो. जेवी वैशंपायन का स्वागत किया। तत्पश्चात वेबीनार के समन्वयक एवं कार्यक्रम के मॉडरेटर डा. अनुपम व्यास ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेवी वैशंपायन को अध्यक्षी भाषण हेतु आमंत्रित किया। कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रो. आरके खंडाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करने के लिए समय निकाला, उन्होंने उच्च शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने मुख्य वक्ता के वक्तव्य की भी विवेचना की व शिक्षा के प्रोसेस आधारित होने पर चिंता व्यक्त की और उसे आउटकम आधारित बनाने पर बल दिया। प्रो. आरके खंडाल ने अपने भाषण में शिक्षा, विद्या, विज्ञान, तकनीकी, नवाचार जैसे शब्दों को विस्तृत रूप से समझाया। उन्होंने शिक्षा के वर्तमान रूप की कमियों और उनको दूर करने के उपाय भी सुझाए। उन्होंने एक शिक्षक को एक शिक्षक की तरह दिखने से लेकर उसके मस्तिष्क की उत्कृष्ट विकास तक करने के सारे रास्ते सुझाए और उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यदि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कभी भी उनकी सेवाएं चाहता है तो वह सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक डा. अनुपम व्यास जो मॉडरेटर की भूमिका में भी थे, उन्होंने प्रो. खंडाल का परिचय दिया। कोऑर्डिनेटर इंजीनियर ब्रजेंद्र शुक्ल ने कार्यक्रम के अंत में वोट ऑफ थैंक्स दिया। जिसमें उन्होंने प्रोफेसर आरके खंडाल, प्रो. जेवी वैशंपायन, प्रो. एसके कटियार, डा. प्रभाकांत पाठक एवं आरजीपीवी के पूर्व कुलपति प्रो. पीवी शर्मा का भी आभार प्रस्तुत किया। उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की प्रतिभागिता करने वाली 100 से अधिक फैकल्टी मेंबर्स को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने ऑर्गेनाइजिंग टीम को सफल आयोजन करने पर बधाई भी दी।