बुविवि में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का हुआ समापन
झांसी। स्वामी विवेकानन्द की जयंती को राष्ट्रीय युवा सप्ताह की तरह मनाते हुए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना ने सोमवार एक संगोष्ठी आयोजित कर सप्ताह का समापन किया। यह संगोष्ठी वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. मुहम्मद नईम के नेतृत्व में आयोजित की गई।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डाॅ. नईम ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचार आज भी उतने ही प्रासांगिक हैं, जितना उस समय पर थे। हमें विवेकानन्द के विचारों को न केवल पढ़ना चाहिए बल्कि उनका अनुसरण भी करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई षष्ठम के कार्यक्रम अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालयों की एनएसएस इकाईयों द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जयंती राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रुप में मनाई गई। जिसके अन्तर्गत विश्वविद्यालय परिसर पर सफाई कार्यक्रम, व्याख्यान, मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों न सर्वप्रथम विश्वविद्यालय में स्थित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के शेख अरशद, अमन नायक, अर्पित बाजपेई, अभिजीत, रोहित कुमार, संतोष कुमार, शिवम गर्ग, शिवांगिनी सैनी, श्यामजी तिवारी एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।