बुन्देली गौरव समूह ने एल-1 कोविड-19 समर्पित इकाई को दिये 30 पीपीई किट
झांसी। कोरोना के कहर से जूझ रहे स्वास्थ कर्मियों को उचित व्यवस्थाएं मुहैया हो इसके लिए समाज के हर समर्थ व्यक्ति के द्वारा उनके सहयोग और उनके उत्साह वर्धन का प्रयास किया जा रहा है। इसके चलते गुरुवार को बुन्देली गौरव समूह द्वारा जनपद के बड़ागांव स्थित एल-1 कोविड-19 समर्पित इकाई को 30 पीपीई किट प्रदान की गई।
बुन्देली गौरव समूह के मनीष श्रीवास्तव के प्रयासों से मशहूर फिल्म निर्देशक मनीष मुन्द्रा द्वारा बड़ागांव स्थित एल-1 कोविड-19 समर्पित इकाई को 30 पीपीआई (स्वयं सुरक्षा उपकरण) किट प्रदान की गयी। उसके बाद इन किट्स को आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बड़ागांव के अधीक्षक डॉ.रविशंकर को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर एस वर्मा के द्वारा मुहैया कराई गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन के जैन ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह समय सभी के लिए काफी कठिन है। ऐसे में सभी का साथ और सहयोग सराहनीय है। इन किटों के माध्यम से स्वास्थ्य वर्कर स्वयं की सुरक्षा कर सकते है। इस अवसर पर डॉ. अनुराधा राजपूत, डीपीएम ऋषिराज, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयश्री मौजूद रही।