बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के छात्रों को मिला लाखों का पैकेज
झांसी। मॉडल करियर सेंटर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में ई लर्निंग एजुकेशन सॉफ्टवेयर की प्रख्यात कंपनी टॉपर टेक्नोलॉजीस द्वारा 23 छात्र छात्राओं को दस-दस लाख के वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया। जिसमें बुविवि के 10 छात्र-छात्राएं चयनित हुए।
नोडल ऑफिसर मॉडल करियर सेंटर एवं समन्वयक ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट सेल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रो. प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन के नेतृत्व में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा छात्र-छात्राओं को ख्याति प्राप्त कम्पनीज में रोजगार दिलाने के लिए सतत प्रयासशील है। भविष्य में और बेहतर कम्पनीज लाने के प्रयास किये जा रहे है। इस दौरान पलाश कौशिक यंग प्रोफेशनल मॉडल कैरियर सेंटर इंजी राहुल शुक्ला एवं स्मिता केनेथ संयोजक ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट आदि उपस्थित रहे।