बुन्देलखण्ड में पेयजल के स्थाई समाधान को ही आ रहे मुख्यमंत्री: डा.महेन्द्र सिंह
बोले मंत्री,रहिमन पानी राखिए,बिन पानी सब सून
झांसी। सोमवार को जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संस्थान, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड में पेयजल संकट पर बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पेयजल के स्थाई समाधान करने के लिए ही मंगलवार को मुख्यमंत्री झांसी आ रहे हैं। बुंदेलखंड पिछड़ा हुआ नहीं अब नंबर एक पर रहेगा। झांसी,ललितपुर व महोबा के लिए 2183 करोड़ की योजना है। पूरे बुंदेलखंड के लिए 10 हजार करोड़ की परियोजनाएं हैं। उन्होंने रहीम का दोहा सुनाते हुए कहा रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून। पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून। भावार्थ पानी के बिना मोती का कोई मोल नहीं है।
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य परियोजनाएं शीघ्र पूर्ण करने का है। जल है तो कल है। उन्होंने कहा बुंदेलखंड की सबसे बड़ी पेयजल पाइप लाइन नहीं, यह लाइफ लाइन लेकर आए हैं। आजाद भारत में बुंदेलखंड के लिए इतने बड़े तोहफे मिल रहे हैं जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। पूरे बुंदेलखंड के लिए जल जीवन मिशन हर घर जल की योजनाओं को कल बुंदेलखंड से शुरू करेंगे। यहां के सर्वांगीण विकास के लिए शुद्ध पेयजल आवश्यक है। बुंदेलखंड के हर गांव,हर मजरे में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और इसी के लिए मंगलवार को कोरोना काल को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चिरगांव के मुराटा गांव में आ रहे हैं।