बुन्देलखण्ड में कोरोना सेनानियों के सम्मान का सिलसिला अनवरत रूप से जारी
झांसी। देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आवहान से प्रेरित होकर जिला जनकल्याण महासमिति एंव रानी झांसी फाउंडेशन के तत्वावधान में बुंदेलखंड के सभी जनपदों में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का सिलसिला अनवरत रूप से शारीरिक दूरी एंव लॉकडाउन का पालन करते हुए चल रहा है।
महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष डा. जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता गणमान्य नागरिकों के सहयोग से अपने-अपने निवास स्थानों के समीप कार्यरत सफाई कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सकगंण ,मीडिया के बंधुवर सहित इस कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभा रहे हैं, उनका अभिनंदन कर उत्साह वर्धन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद झांसी सहित अन्य जिलों में अब तक करीब 3800 कोरोना सेनानी को सम्मान पत्र एंव मैडल देकर सम्मानित किया जा चुका है। इस अभियान के दौरान लोगों को जन जागरूकता के अंतर्गत यह भी संकल्प दिलाया जा रहा है कि इस बीमारी से बचने का इलाज सिर्फ यही है कि शारीरिक दूरी का पालन करे।