बुन्देलखण्ड के लिए मेडिकल काॅलेज की लैब बनी वरदान
अब तक चार जिलों के कोरोना के सभी 164 नमूने नैगेटिव
झांसी। कोरोना वाॅयरस के कहर से बचने के लिए जनपद में बनी टेस्टिंग लैब वरदान बनकर उभरी है। पिछले दो दिनों में चार जिलों के कुल 164 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। उन सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसकी जानकारी रविवार को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी द्वारा दी गई।
देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने अडिग विश्वास से देश मंे आए कोरोना संकट से पूरी तरह से दो-दो हाथ करने में अभी तक सफल रहे हैं। कोरोना के कहर से बचने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में लागू किए गए लाॅकडाउन से कोरोना जैसी भयंकर महामारी पर कुछ हद तक काबू भी पाया गया है। प्रदेश भी इस मुहिम में देश के लिए एक बड़ा माॅडल बना हुआ है। और खासतौर पर बुन्देलखण्ड इस महामारी में काफी हद तक अभी तक सुरक्षित नजर आया है। देश का सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में 50 दिन पहले तक कोरोनावायरस की जांच को लेकर असमंजस की स्थिति रहती थी। लेकिन इस बीच सीएम ने जो निर्णय लिए उसके बाद से उत्तर प्रदेश में कोरोनावाॅयरस टेस्ट के लिए दर्जनों लैब शुरू कर दी गई। बुंदेलखंड की हृदयस्थली वीरांगना भूमि स्थित मेडिकल काॅलेज में भी एक लैब को स्थापित कर इसे सौगात के रुप में प्रदान किया गया। झांसी में भी 2 दिन पहले कोविड-19 टेस्ट लैब शुरू हो गई है। इसके द्वारा बुन्देलखण्ड के सभी सातों जिलों समेत उप्र और मप्र के तमाम जिलांे को सीधे तौर पर राहत मिलने लगी है। हाल ही में चार जनपदों के करीब एक सैकड़ा सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जो सभी नैगेटिव आए हैं। इसकी जानकारी जिलाधिकारी ने दी।
दो दिन में चार जिलों के 164 सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव
अब झांसी के मेडिकल कॉलेज में महज 3 घंटे में ही रिपोर्ट मिल जाती है। जिससे एक ओर संदिग्ध की रिपोर्ट आने पर उसका मनोबल बढ़ता है तो दूसरी ओर चिकित्सकों की टीम भी आस्वस्त हो जाती है। बीते 2 दिनों के अंदर लैब के बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। झांसी की कोविड लैब ने पहले दिन 78 नमूनों का और दूसरे दिन 86 नमूनों का परीक्षण किया है। इन दोनों दिनों में 4 जिलों के नमूने शामिल हैं। ललितपुर जिले के 55, महोबा के 43, जालौन के 34 .झांसी जिले के कुल 32 संदिग्ध कोरोना पीड़ितों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं। यह बुन्देलखण्ड का सौभाग्य है कि ये सभी नतीजे नैगेटिव आए हैं। इनसे बुन्देलखण्ड के लोगों और कोरोना के कहर से दिन रात जूझ रहे चिकित्सकों की टीम ने राहत की सांस ली है।
जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करने को कहा
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने सभी नतीजे नैगेटिव आने पर इसे सकारात्मक बताया है। उन्होंने एक बार फिर आम जनता से अपील की है कि लॉक डाउन का पालन संजीदगी से करें। घर से बाहर बिल्कुल न निकलें। उन्होंने बताया कि विभिन्न जनपदों के कोरोना संदिग्धों के कई नमूने परीक्षण के लिए लाइन में हैं। प्राथमिकता के आधार पर झांसी मेडिकल कॉलेज में सभी क्षेत्रों के संदिग्धों की जांच की जा रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि अब तक किसी की भी जांच पॉजिटिव नहीं आई है। उन्होंने हिदायत दी कि तेज बुखार आने पर, सांस लेने में दिक्कत होने पर कोरोना वायरस से मिलते जुलते लक्षण देखकर तुरंत अपनी जांच कराएं। किसी दूसरे व्यक्ति से बात करते वक्त मुंह पर कपड़ा रखें, मास्क का प्रयोग करें,जिससे खुद की और दूसरों की जान की रक्षा हो सके।