बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण से बुन्देलखण्ड का होगा विकास: प्रधानमंत्री

उ.प्र. रोजगार कार्यक्रम मंे पीएम ने उरई के श्रमिकों से किया सीधा संवाद
झांसी। प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद जालौन ग्राम बरहा विकासखण्ड डकोर तहसील उरई में श्रमिको से सीधा संवाद किया गया। कार्यक्रम में तीन श्रमिको को संवाद के लिए चयनित किया गया।
श्रमिक दीपू ग्राम बर्ध विकासखण्ड डकोर से प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सी के माध्यम से सीधा संवाद करते हुए पूछा कि इसके पहले आप कहां पर तथा क्या काम कर रहे थे। जिस पर श्रमिक दीपू ने बताया गया कि अपने गांव आने से पूर्व वह हैदराबाद में अल्मोनियम शीट औद्योगिक इकाई में अल्मोनियम शीट बनाने का कार्य कर रहा था। कोरोना वायरस के चलते हुए लाॅकडाउन में वह वहां से काम छोड़कर वापस घर आ गया और एक माह बाद उसेे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे में कार्य करने का अवसर मिला। जिसमें पुलिया निर्माण का कार्य कर रहा है और इसमें उसे अच्छा पैसा मिलने से परिवार बहुत ही खुशहाल जीवन यापन कर रहा हैं। प्रधानमंत्री ने बताया गया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे निर्माण से बुन्देलखण्ड का विकास होगा, जिससे यहां अनेक प्रकार की योजनाये संचालित होगी तथा यहां के लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने श्रमिक नितिन कुमार व अमरेन्द्र से भी संवाद किया। इस दौरान सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, विधायक उरई गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से जुड़े अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम के शुभारंभ के सीधे प्रसारण में मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा, जेडीसी चंद्रशेखर शुक्ला ने झांसी आयुक्त कार्यालय से प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *