बुनिमों ने पीएम को भेजा पत्र, देश के पत्रकारों का बीमा कराये जाने की मांग
झांसी। कोरोना वाॅयरस के कहर के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन लगा हुआ। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले डाॅक्टर, पुलिस कर्मी के अलावा सफाई कर्मियों का सरकार द्वारा लाखों का बीमा कराया गया। वही इस जंग में देश चैथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने कतव्र्य का पालन कर रहे है। इसी को लेकर गुरूवार को बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने प्रधानमंत्री को एक पत्र ईमेल के माध्यम से भेज कर पत्रकारों का बीमा कराये जाने की मांग की है।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ई मेल के माध्यम से भेज पत्र में बताया कि कोरोना वायरस के चलते देश के अन्य लोगो का हाल हैं, उससे पत्रकार भी अछूते नहीं है। कुछ को छोड़कर अधिकांश पत्रकार आर्थिक परेशानी से गुजर रहे है। उन्होंने बताया कि कोरोना वाॅयरस के खिलाफ जंग लड़ने वाले डॉक्टरों, पुलिस, सफाई कर्मी आदि का 50 लाख से एक करोड़ तक का बीमा सरकार की ओर से करवाया गया है। जितना जोखिम ये सभी उठा रहे है उतना ही देश के पत्रकार भी उठा रहे है। इन वर्गों के साथ साथ पत्रकारों को भी कोरोना वाॅरियर्स की मान्यता प्रदान की गई है, तो फिर पत्रकारों का बीमा सरकार द्वारा क्यों नहीं करवाया गया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि देश मंे चैथे स्तम्भ की मान्यता प्राप्त मीडिया के सभी पत्रकारों का बीमा भी सरकार द्वारा करवाया जाये। साथ ही सभी पत्रकारों के कोरोना टेस्ट व इलाज निशुल्क कराये जाये।