बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटकर किया मरणासन्न,मामला दर्ज

टोड़ीफतेहपुर। पूरा देश कोरोना के कहर से दहशत में है। लाॅकडाउन को पालन कराए जाने के लिए पुलिस और प्रशासन को खूब माथापच्ची करनी पड़ रही है। इसके इतर लोग झगड़े करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। थाना टोढ़ी फतेहपुर के एक गांव में वृद्व व्यक्ति को लाठी डंडों एव कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। किया लहू लुहान घायल की तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
ग्राम बृसिंहपुरा निबासी जयराम पुत्र नन्दराम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जब में अपने ट्रैक्टर से अपने पिता नन्दराम के साथ घर जा रहा था। तभी रास्ते मे भगबत पुत्र प्यारे,विजय पुत्र भगबत एव प्रदीप पुत्र विजय निबासी ग्राम बृसिंहपुरा हाथों में लाठी डण्डे और कुल्हाड़ी लेकर आये और गाली गलौज करने लगे। मेरे पिता के द्वारा गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त लोगो ने मेरे पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े। मैंने अपने पिता का बचाया तो उक्त लोगो ने मेरे ऊपर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर गांव वाले दौड़े तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। लोग हम घालय पिता पुत्र को स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने हालात ज्यादा गम्भीर होने पर मेडिकल झांसी रिफर कर दिया। हम लोग ईलाज कराने के लिए चले गए तो उक्त लोग मेरे घर पर आए और मेरी पत्नी उषा देवी को घर मे घुस कर मारपीट कर दी। थाना अध्यक्ष शेरपाल सिंह ने तहरीर के आधार पर धारा 308,452,324,323,504,506 के अन्तर्गत भगवत,विजय एव प्रदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *