बुंदेली विधा गोट गायन के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन
टहरौली । श्री श्री 1008 श्री कारस देव महाराज लाल पहाडिया, ग्राम विजयगढ़ पर आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा के अंतिम दिन कथा व्यास श्रीराम कृष्ण शास्त्री सिद्धेश्वर पीठ दरवटयाऊ ने सुदामा चरित्र का वर्णन किया ।
शास्त्री ने बताया कि सुख के समय इंसान के साथ हजारों साथी और मित्र होते हैं, लेकिन सच्चा मित्र वही है जो दुख क्षणों में भी साथ खड़ा रहे तथा सहयोग को तत्पर रहे । भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा के विपत्ति के समय साथ देकर समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया जो अनुकरणीय है । कथा के अंत मे परीक्षित ममता-देवेन्द्र सिंह पटेल ने पुराण व व्यास पीठ की आरती उतारी तथा श्रीमद भागवत कथा के संयोजक महेंद्र सिंह पटेल प्रधान विजयगढ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कथा में आये हुए क्षेत्रीय धर्मप्रेमी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया । भण्डारे में मुख्य रूप से इंजी. रीतेश मिश्रा, सुरेश चंद्र बबेले, नाथूराम प्रधान पठा करका, पंकज पटेल प्रधान इमिलिया, अनिल यादव भिटौरा जिला पंचयतसदस्य, राघवेन्द्र पस्तोर, सुनील पाण्डेय बिजना, दीपक पटेल बिजना, जितेन्द्र राय, सुमित सिंह, लक्ष्मी पांचाल आदि रहे।