बी.यू. में ऑनलाइन क्लासेस जोरों पर
कुलपति स्वयं ले रहे है ऑनलाइन कक्षायें
झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न संस्थान एवं विभाग वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण चल रहे लॉक डाउन के समय में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य में व्यस्त हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जे. वी, वैशंपायन ने सभी शिक्षकों को जूम, सिस्को तथा गूगल क्लासेज ऐप के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं लेने का निर्देश दिया है ताकि विद्यार्थियों को होने वाले शिक्षा के नुकसान की भरपाई की जा सके।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव नारायण प्रसाद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के सभी विभागों में शिक्षक ऑनलाइन कक्षाओं की सहायता से छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम पूरा कराने में लगे है। उन्होने बताया कि स्वयं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.वी, वैशंपायन प्रतिदिन एम.बी.ए. तथा एमए. अर्थशास्त्र की कक्षायें ले रहे है। इस सम्बन्ध में कुलपति का कहना है कि चाहे जिस भी तरीके से हो हमें अपने विद्यार्थियों को आवश्यक शिक्षा अवश्य प्रदान करना चाहिए। कुलपति ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विषय की ऑनलाइन कक्षायें लेकर पाठ्यक्रम पूरा करें ताकि लॉक डाउन समाप्त होते ही विश्वविद्यलय की परीक्षाएं प्रारंभ की जा सकंे।