बी.यू: फार्मेसी संस्थान के पाठ्यक्रमों को मिला पीसीआई का मान्यता विस्तार
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में फार्मेसी संस्थान में संचालित किये जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमो को फार्मेसी काउन्सिल ऑफ इंडिया (पी.सी.आई.) नई दिल्ली द्वारा मान्यता का विस्तार प्रदान कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण देश भर में फार्मेसी के पाठ्यक्रमो को संचालित करने के लिए विश्वविद्यालयों व् संस्थानों को फार्मेसी की नियामक संस्था पी.सी.आई. द्वारा मान्यता प्राप्त करना आवश्यक होता है। पी.सी.आई. से मान्यता प्राप्त किये बिना कोई भी विश्वविद्यालय अथवा संस्था, फार्मेसी के पाठ्यक्रमो का संचालन नहीं कर सकता है। यह जानकारी विभागाध्यक्ष डा.संजय जैन ने दी।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में फार्मेसी संस्थान के विभागाद्यक्ष डॉ. संजय जैन ने बताया कि वर्तमान में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में पी.सी.आई. द्वारा मान्यता प्राप्त एम.फार्मा.(फर्मास्युटिक्स), एम.फार्मा.(फार्माकोग्नोसी), बी.फार्मा. तथा डी.फार्मा. के चार पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे है। उन्होंने नाट्य कि फार्मेसी काउन्सिल ऑफ इंडिया (पी.सी.आई.) द्वारा संस्थान को डिप्लोमा पाठ्यक्रम डी.फार्म. में साठ सीटों, डिग्री पाठ्यक्रम बी.फार्म. में सौ सीटों का मान्यता विस्तार का अनुमोदन सत्र 2023-2024 तक के लिए कर दिया है। जबकि एम.फार्म.(फर्मास्युटिक्स) तथा एम.फार्म.(फार्माकोग्नोसी) की पंद्रह-पंद्रह सीटों के लिए पी.सी.आई. द्वारा अनुमोदन पहले ही किया जा चुका है। डॉ. जैन ने कहा के कुलपति प्रो वैशम्पायन के प्रेरणा तथा दिशानिर्देशों तथा संस्थान के शिक्षकों की मेहनत से ही यह संभव हो सका है।
सभी शिक्षक घरों से ही आॅनलाइन शिक्षा करें प्रदान
डॉ जैन ने बताया कि फार्मेसी काउन्सिल ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.वी.वैशम्पायन के आदेशानुसार संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने अपने घरों से ही ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करते हुए छात्रों का पाठ्यक्रम पूर्ण करवाने में प्रयासरत है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.वी.वैशम्पायन ने संस्थान के सभी शिक्षको को मान्यता विस्तार के इस समाचार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।