बी.यू. एन.एस.एस. ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री को सौंपे मास्क

मास्क बैंक के अंतर्गत निर्मित किए गए हैं मास्क
झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न ईकाइयों के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु तैयार किए गए पांच सौ मास्क मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद झांसी-ललितपुर प्रदीप जैन आदित्य को हस्तगत किये गये।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा.उमेश कुमार ने बताया कि आज विश्वविद्यालय में संचालित एन.एस.एस. की विभिन्न ईकाईयों के स्वयंसेवकों द्वारा तैयार किये गये पांच सौ मास्क नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमन्द लोगों को वितरित करने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद झाँसी ललितपुर प्रदीप जैन आदित्य को उनके आवास पर उपलब्ध करवाये गये। डा. कुमार ने बताया कि 23 मई को विश्वविद्यालय में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र त्रिपाठी के मुख्य अध्यक्षता में मास्क बैंक की स्थापना की गई थी। तब से लेकर अभी तक निरंतर स्वयंसेवक जिला पुलिस प्रशासन के साथ मास्क फोर्स के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मास्क वितरण का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर स्वयंसेवक शाश्वत सिंह, अमन नायक, नितेश भार्गव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *