बीस वर्षो से लवारिस लाशों को मुक्ति दिला रहे वरिष्ठ लिपिक

तालबेहट। किसी भी धर्म समुदाय के मिले लवारिश शवों के अन्तिम संस्कार के लिए नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक बीते बीस वर्षो लगातार ऐसे शवों का अंतिम संस्कार कराकर मदद कर रहे है। इस पुनीत कार्य में उनकी धर्मपत्नी व पुत्र भी बढ चढ कर सहयोग करते है।
मामूली रकम में पुलिस कर्मी लवारिश लाशों के लिए अन्तिम संस्कार का प्रयास करते है जिसको देखकर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक रहे विनोद तिवारी बीते वर्षो से लवारिश के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद करते है। तालबेहट क्षेत्र में मिलने वाले अज्ञात शवों के अन्तिम संस्कार की सूचना उन्हंे जब पुलिस द्वारा दी जाती है तो पूरे मनयोग से तत्काल कफन से लेकर लकड़ी के इंतजाम के लिए वह सहायता राशि पहुंचा देते है। इस नेक कार्य के लिए उनकी पत्नी रंजना व पुत्र लेखपाल कपिल तिवारी भी अपने पिता की तरह अज्ञात शवों को सहायता राशि देते है। बीते बीस वर्षो में हजारों शवों के लिए वह आर्थिक मदद पहुंचाते है। वरिष्ठ लिपिक विनोद तिवारी कहते है कि अज्ञात शव को अन्तिम संस्कार के माध्यम से मुक्त करने लिए हम सब अपनी फर्ज निभाते है। इन अज्ञात शवों केा सरकारी सहायतस न के बराबर मिलती है ऐसे में पुलिस कर्मी कैसे इन शवों का अंतिम संस्कार कराये। क्षत विक्षत, सड़ी गली लाशें पुलिस कर्मी मानवीयता के साथ लाते है इससे ज्यादा फर्ज कोई नही निभा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *