बीयू: आॅनलाइन ट्यूटोरियल का पहला व्याख्यान पहंुचा छात्रों के पास
सुरक्षाकमियों को दी गई कोरोना से बचाव की जानकारी
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जे.वी.वैशम्पायन की अध्यक्षता में आज पुनः एक बैठक का आयोजन कुलपति आवास पर किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर तथा आवासीय परिसर में कोरोना वायरस से बचाव के विभिन्न उपायों तथा पूर्व में किये गये उपायों की समीक्षा की गई। साथ ही पहले आॅनलाइन ट्यूटोरियल व्याख्यान को छात्रों तक पहुंचाया गया।
उल्लेखनीय है कि कुलपति आवास पर कल बैठक में छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु आँनलाइन ट्यूटोरियल प्रारम्भ करने पर विचार किया गया था। इस संबंध में डॉ-जे.पी.यादव व डॉ. रामवीर सिंह को निर्देशित किया गया था। रविवार को कुलपति प्रो. वैशम्पायन की उपस्थिति में डॉ. रामवीर सिंह ने पहला आॅनलाइन ट्यूटोरियल व्याख्यान दिया। इस पर कुलपति ने सभी शिक्षकों का आव्हान किया गया कि वे भी अपने अपने छात्र-छात्राओं को व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से आॅनलाइन ट्यूटोरियल उपलब्ध करवायें। इसके अतिरिक्त मूक्स, या विभिन्न आॅनलाइन विडियो ट्यूटोरियल के लिंक छात्रों को भेजंे जिससे छात्र उस वीडिओ से अवकाश के समय का सदुपयोग कर सकें।
इसके अलावा कुलपति द्वारा एक बार फिर विश्वविद्यालय में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को सम्बोधित कर उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के आवश्यक निर्देश दिए गए तथा उनसे सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करने को कहा गया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो.एम.एम.सिंह, डा.रामवीर सिंह, डा.जे.पी.यादव, डा.दीपक तोमर, डा.श्वेतापाण्डेय, डा.चित्रा गुप्ता, डा.शिप्रा गुप्ता उपस्थित रहे।
शोधार्थियों को दिए जा रहे आउटपास
विश्वविद्यालय के कुलसचिव नारायण प्रसाद ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय की आवश्यक सेवाओं मे जुटे कर्मचारियों तथा विश्वविद्यालय की विभिन्न शोध परियोजनाओं में कार्यरत शोधार्थियों, जिन्हें अपने शोध के सम्बन्ध में आंकडें इक्कठा करना अत्यन्त आवश्यक है,को विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा सत्यापित एवं हस्ताक्षरित आऊटपास उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।