बिना बताये साईकिल बेचने के विवाद पर हुई थी हत्या

पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को भेजा जेल
झांसी। बुधवार को झाड़ियों में मिले शव मिलने के बाद से पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही थी। पुलिस ने 24 घंटे में मामले पर से पर्दा उठाते हुए उसका खुलासा कर लिया। बिना बताए साईकिल बेचने को लेकर हुए विवाद के चलते हरचरण की हत्या उन्हीं के शराबी साथियांे ने की थी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।
बीते रोज सुबह मोहल्ला पुरानी बैलाई निवासी हरचरण कुशवाहा का शव झाड़ियों में मिला था। इसकी सूचना वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी डा. प्रदीप कुमार ने मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की थी। जिसमें कोतवाली प्रभारी सतपाल सिंह, उपनिरीक्षक शिवम, पुष्पेंद्र सिंह, अश्वनी दीक्षित, कॉन्स्टेबल कुलदीप पाल, चंद्रशेखर, अमरदीप सिंह घटना के खुलासे के लिए क्षेत्र में निकले थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि हत्या में शामिल आरोपित अग्रसेन महाविद्यालय के पास से भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताये गए स्थान पर पहुंचकर दो लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने जब दोनों से उनके नाम पंूछे, तो उन्होंने अपने नाम लक्ष्मण यादव व धनीराम यादव पुत्रगण भगवान दास यादव बताते हुए हरचरण की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में शामिल गमछा को बरामद कर लिया। तथा दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुुए उन्हें सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।
हत्या का यह बताया कारण
उक्त आरोपितों ने बताया कि वे शराब पीने के आदी हंै। चार दिन पहले हरचरण ने बिना बताए उनकी साइकिल बेच दी थी। इस पर उनके बीच कहा सुनी हो गई थी। मंगलवार की रात हम दोनों व हरचरण ने मिलकर शराब पी। शराब पीते समय हम लोगों में गाली गलौज होने लगी। तभी हरचरण की हम लोगो ने मारपीट कर दी और गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *