बाहर का कोेई भी व्यक्ति जनपद की सीमा के अन्दर किसी भी हाल में प्रवेश न होने पाये: आन्द्रा वामसी

झांसी। जनपद से लगी मध्य प्रदेश की सीमाओं को कड़ाई से बंद किया जाएगा। चेक पोस्ट पर पुलिस बल के साथ मेडिकल टीम भी मुस्तैद रहेगी। किसी को भी जनपद की सीमा में ना आने दिया जाए। दिहाड़ी श्रमिकों का पंजीकरण अभियान तेजी से चलाया जाए। गरीब, निर्बल व असहायों को भोजन आपूर्ति लगातार होती रहे। जनपद में नए पास हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जाएं। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में लॉक डाउन को 3 मई तक प्रधानमंत्री द्वारा बढ़ाए जाने पर जनपद में लॉक डाउन के प्रॉपर संचालन हेतु आहूत बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एनजीओ पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
लॉक डाउन की बढ़ती अवधि व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए आहूत बैठक में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि जनपद से लगी मध्य प्रदेश सीमा को कड़ाई से बंद किया जाए। स्थापित चेक पोस्ट पर पुलिस बल मुस्तैद रहे ताकि कोई भी प्रवेश न कर सके। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 604 केस हैं जिसमें 45 की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारा जनपद एमपी की सीमाओं से जुड़ा हैं, शिवपुरी, ग्वालियर व मुरैना में कोविड-19 के केस है, हमें अधिक सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रदेश के अन्य जिलों से जनपद में है और वह जाना चाहते हैं तो बस स्टैंड पहुंच जाए, उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि लॉक डाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसी का कड़ाई से पालन किया जाए। सभी मास्क अवश्य लगाएं, यदि मास्क नहीं है तो चेहरे को गमछा या तौलिया से अवश्य ढक कर रखें। उन्होंने कहा कि घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। जनपद के प्रत्येक नागरिक आरोग्य सेतु एप को मोबाइल पर अवश्य डाउनलोड करें ताकि कोरोना वायरस की जानकारी प्राप्त हो सके। जनपद के गरीबों का भी विशेष ख्याल रखा जाए, कोई भी भूखा ना रहे, सभी को सुचारू रूप से भोजन मिलता रहे। उन्होंने लोगों से पुलिस व अधिकारियों के साथ अच्छा व्यवहार करने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि लॉक डाउन 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है अतः जो कार्य अभी किए जा रहे थे, उन्हें उसी प्रकार आगे भी किया जाना है। उन्होंने कहा कि बैंकों में जनधन खाते के लाभार्थियों द्वारा भीड़ लगाई जा रही है, यह उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस से भी पैसा निकाला जा सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने कहा कि अभी तक टीम वर्क के कारण बेहतर कार्य हुआ है अतः टीमवर्क आगे भी जारी रहे। उन्होंने सोशल डिस्टेंसी को बनाए रखने के भी निर्देश दिए और कहा कि बाजारों में भीड़ ना लगे, दूरियां बनाते हुए लाइन लगाई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, एडीएम बी प्रसाद, राम अक्षयवर चैहान, एसपी देहात राहुल मिठास, एसपी नगर राहुल श्रीवास्तव, एसडीएम संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *