बारिश और ओले पड़ने से किसानों के चेहर उतरे
झांसी। टोड़ीफतेहपुर बीती शाम अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। बड़ी मेहनत से किसानों ने रवि की फसल को बोया है जो खेतांे में लहलहा रही हैं, जिसे अब बेमौसम की मार का कोपभाजन झेलना पड़ रहा है।
किसान पहले ही खरीब की फसल की हुई क्षति को सहन कर लिया। जिसका बीमा आज तक किसानों को नहीं मिला और इसके बाद बड़ी मुश्किल से किसानों ने रवि की फसल को बोया अब मौसम ने फिर किसानों के साथ बर्बादी की इबादत लिखना शुरू कर दिया है। कई दिनों बाद धूप निकली और शाम को हल्की बारिश के साथ ओलाबृष्टि हो गई। किसान बड़ी असमंजस में है फसल का बीमा कराओ पर बीमा कम्पनी द्वारा प्रीमियम वसूल कर लिये जाने के बाद भी बीमा नहीं दिया जाता है। इधर कुदरत की मार के बाद आखिरकार अन्नदाता किया करे।