बायोटेक्नोलॉजी इन्जीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने हासिल की अभूतपूर्व सफलताएं
कैंपस प्लेसमेंट व गेट परीक्षा मंे लहराया परचम
झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान के बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। विभाग के विद्यार्थियों ने जहां देश के प्रतिष्ठित गेट परीक्षा को उत्तीर्ण किया है वहीं विश्वविद्यालय परिसर में फरवरी 2020 में आयोजित हुए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में देश के प्रसिद्ध कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर अपना परचम लहराया है।
विभाग के समन्वयक इंजी. दिनेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष की मनाली बाजपेयी, प्रेरणा वर्मा, आकांक्षा सिंह और अलंकृति सिंह ने 2 फरवरी 2020 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली द्वारा आयोजित गेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
5 छात्रों का चयन कैंपस प्लेसमेंट ड्राईव में
इंजी. द्विवेदी ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में 18 फरवरी 2020 को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विभाग के पांच विद्यर्थियों मेघा कस्तवार, सोनी सिंह, श्रद्धा वेरमा, इकबाल अहमद तथा अभिषेक सिंह का चयन मुंबई कीसिमेक्स काॅरपोरेशन के लिए हो गया है। बायोमेडीकल उपकरण बनाने वाली इस कंपनी में इन छात्रों को तीन लाख का पॅकेज मिलेगा। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी 2020 को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चेन्नई की सी.पी.सी. डायग्नोस्टिक के लिए मनाली बाजपेयी, कृष्णा चैरसिया और शशिकांत गौतम ने लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के प्रथम दो चरणों को पार कर लिया है तथा चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण दिल्ली में पूरा किया जाना शेष है।
शोध प्रबंध की छात्र-छात्रा का चयन मुंबई व गुवाहाटी के लिए
इंजी. द्विवेदी ने बताया कि विभाग में कार्यरत शिक्षक डॉ.ब्रजेन्द्र कश्यप के निर्देशन में शोध प्रबंध कर रही वर्षा राय तथा यश गुप्ता का चयन टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के लिए हुआ है। उल्लेखनीय है कि बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों को दो माह की ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप करनी आवश्यक होती है। विद्यार्थियों के शोध निर्देशक डॉ.ब्रजेन्द्र कश्यप ने जानकारी दी कि इंटर्नशिप के दौरान इन दोनों विद्यार्थियों को यात्रा, रहने व खाने के सुविधा के अतिरिक्त मंदी भी दिया जायेगा।
सफलता का श्रेय विद्यार्थियों व शिक्षकों को
इंजी. द्विवेदी ने कहा कि यह सब विद्यार्थियों तथा विभाग के शिक्षकों के परिश्रम का ही परिणाम है। उन्होंने आशा जताई कि इन वरिष्ठ विद्यर्थियों की इन उपलब्धियों से विभाग में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी तथा वे भी विभाग, संस्थान तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने में सक्षम होंगे।