बाइकों पर प्रेस व पुलिस लिखवा कर युवक कर रहा रौब गालिब
पीड़ित युवक ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई कार्रवाई गुहार
झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक अपने दो पहिया वाहन पर फर्जी तरीके से प्रेस व पुलिस लिखवाकर लोगों पर रौब गालिब कर रहा है। यही नहीं अपनी मोटर साईकिलों को लोगों को बेचकर रूपया ले लेता है, इसके बाद वाहन के कागजात खरीददार के नाम करने में आनाकानी कर धमाका रहा है। ऐसे ही आरोप लगाते हुए एक पीड़ित युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर उक्त युवक के विरूद्व कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
नैनागढ़ नगरा निवासी आनन्द यादव ने गुरूवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने 11 सितम्बर 2018 को राजीव नगर महावीरन नगरा निवासी एक युवक से यूपी 93 एएम 3295 क्रमांक की पल्सर मोटर साईकिल 60 हजार रूपये देकर खरीदी थी। साथ ही उक्त युवक से स्टाफ पर विक्रय पत्र लिखवाकर नोटरी भी कराली। इसके बाद जब उसने उक्त युवक से कई बार वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा तो वह टालता रहा। पीड़ित ने आरोप लगाया कि 13 जनवरी 2020 को गढिया फाटक के पास उक्त युवक उसे मिला तो एक बार फिर उससे वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। साथ ही कहा िकवह उसके 60 हजार हजम कर लेगा और वाहन भी ले लेगा। पीड़ित ने आरोप लगा कि उक्त युवक के पास करीब आधा दर्जन मोटर साईकिलें है और वह इसी प्रकार उन्हें बेच कर रूपये हड़प लेता है। यही नही वह वाहनों पर फर्जी तरीके से प्रेस व पुलिस लिखवा कर लोगों पर रौब गालिब करता है। इसके साथ ही फर्जी फेसबुक आईडी पर सीएम सहित नेताओं की अपने साथ फोटो बनाकर पोस्ट कर अपना रूतवा दिखाता है। पीड़ित ने उक्त युवक के विरूद्व जांच कर कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की।