बसों को चलाये जाने की लोगों ने की मांग
टोड़ीफतेहपुर। कोरोना महामारी के चलते प्राइवेट एवं रोडवेज बसों का आवागमन बन्द कर दिया गया था, जो टोड़ीफतेहपुर सड़क मार्ग पर आज तक बन्द है। इस सड़क मार्ग पर न रोडवेज बसों व प्राइवेट बसों का संचालन सुचारू रूप से चालू नही किया जा सका है। जिससे आम नागरिकों को आवागमन में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट वाहनो के द्वारा गरीब आम नागरिकों से ज्यादा पैसा बसूला जा रहा है। नगर एवं क्षेत्र के लोगो ने जिलाधिकारी से बसों को चालू कराये जाने की गुहार लगाई है।