बन्देलखण्ड उ.प्र. सरकार के हदय में बसता है: केशव प्रासद मौर्य
टहरौली। उ.प्र. सरकार प्रदेश का सर्वागीण विकास करने के लिए प्रयासरत है। बुन्देलखण्ड उ.प्र. सरकार के हदय में बसता है, सभी सम्पर्क मार्गों डामरीकरण अच्छी सडकंे बनाई जा रही है। साथ ही हर घर को पीने का पानी पहुंचाया जायेगा तथा प्रदेश के प्रत्येक गरीब आदमी को पक्का मकान दिया जा रहा है। यही नहीं मुफ्त गैस कनेक्सन, आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सरकार गरीबांे के चेहरे पर खुशहाली लाने का काम कर रही है। यह बात उ.प्र. के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को जनपद के टहरौली में श्री सिद्वनाथ आश्रम पर आयोजित सर्व जातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही।
उन्हांेने सपा, बसपा, काग्रेस पर कटाक्ष करते हुये कहा यह पार्टियां मोदी को रोकने के लिये एकजुट है, सभी पार्टियां गरीबी खत्म कराने के नाम पर सरकार बनाती है। लेकिन गरीबों के लिये काम नहीं करती है। सीसीए के विरोध पर कहा कि नेहरु जी, मनमोहन सिंह चाहते थे कि सीसीए लागू हो, परन्तु उन्हांेने किया नहीं। जब हमने किया तो विरोध कर रहे है। वर्षो से पीडित हिन्दु, सिख, ईसाई व पारसी आदि सभी धर्मो के लोगों को भारत सरकार नागरिकता देने का काम कर रही है। साथ ही जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाकर देश को मुख्य धारा मंे लाने का काम किया। इसके अलावा अयोध्या मंे भव्य राममंदिर का निर्माण शीघ्र कराने की बात कही। बघैरा से टहरौली मार्ग के चैड़ीकरण तथा टहरौली को नगर पंचायत बनाने के बारे में कहा कि जनगणना प्रारम्भ हो रही है उसके प्राप्त आंकडो के आधार पर नगर पंचायत बनाने का काम किया जायेगा। साथ ही इस सामूहिक आयोजन विवाह कराने वालो जोडो को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलाने के अधिकारियो को निर्देश दिये। इसके अलावा अधिकारिओं को कार्यकर्ताओ एंव गरीब नागरिकांे का सम्मान देने की बात कही। इस मौके पर उन्हांेने लोक निर्माण विभाग की 135 परियोजनाआंे 157 करोड लागत की शुभारम्भ एंव शिलान्यश किया। राज्य मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा ने राज्य सरकार के पास लंवित सिप्रगलर सिंचाई परियोजना जो पारीछा बांध से टहरौली तहसील के 151 गांवो को पानी उपलब्ध कराने के लिए 250 करोड की लागत से परियोजना शीध्र कराने की बात कही। बबीना विधायक राजीव सिंह ने कहा कि हमे गांव को सुन्दर बनाना है तथा सभी का साथ ले कर आगे बढना है। जवाहर लाल राजपूत विधायक गरौठा ने कहा कि उ.प्र. सरकार गांव , गरीब और किसान के विकास हेतु काम कर रही है। इस विवाह आयोजन में सर्वजातीय 56 जोडो का सामुहिक विवाह सम्पन्न काराया गया। इस दौरान रवि शर्मा सदर विधायक, विहारी लाल आर्य मऊरानीपुर विधायक, जमुना प्रसाद कुशवाहा जिला अध्यक्ष ग्रामीण, मुकेश मिश्रा महानगर अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।