फिट इंडिया मूवमेंट के तहत खेल-कूद, पीटी व योगा का हुआ आयोजन

बबीना। परशुराम महाविद्यालय सिमरावारी बीएचईएल परिसर में सोमवार को फिट इंडिया मूवमेंट के तहत पूरे सप्ताह भर खेल-कूद, पीटी, योगा जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अभियान में छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत महाविद्यालय में प्रतिदिन एक घंटे योग, साईक्लिंग, पीटी, खेलकूद जैसी शारीरिक गतिविधियों का आयोजन कराया जाना था। इसी क्रम में महाविद्यालय परिसर में पूरे सप्ताह फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खेल-कूद, योगा, दौड़, पीटी और शारीकि गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने प्रतिदिन एक घंटे योगा, पीटी जैसे व्यायाम किए। इसके आलावा छात्रों ने बाॅलीवाल, क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी आदि खेल भी खेले। प्रत्येक सोमवार को होने वाले उद्बोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डाॅ. महालक्ष्मी जौहरी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बौद्धिक विकास के साथ-साथ स्वस्थ्य शरीर पर भी ध्यान देना चाहिए। जिसके लिए उन्हें व्यायाम व खेल-कूद जैसी गतिविधियों में भागीदारी करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिवार के प्रेमसागर, कुलदीप यादव, आशीष यादव, अंकुर अग्रवार, अमित कुमार तिवारी, राहुल साहू, नेहा त्रिवेदी, पहलवान सिंह, जितेन्द्र कुमार नामदेव, उमेश नामदेव, रामलाल, मुखी व अन्य सभी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *