फर्जी चिकित्सक चला रहा क्लीनिक
झांसी। समथर थाना क्षेत्र में एक फर्जी चिकित्सक द्वारा क्लीनिक संचालन किया जा रहा है। इसको लेकर सथमर निवासी एक युवक ने किसी शिकायत स्वास्थ्य विभाग सहित मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। आरोप है कि बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त क्लीनिक पर छापा मारा था, लेनिक सांठ गांठ के चलते कार्रवाई ठण्डे बस्ते में चली गई।
चैपड़ बाजार निवासी गौरव कुमार गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि एक फर्जी चिकित्सक समथर के बाजार में क्नीनिक चला रहा है। जिसकी शिकायत 26 दिसम्बर को मुख्य चिकित्सका अधिकारी से की गई थी। 20 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्नीनिक पर छापा मारा तो उक्त चिकित्सक मरीजों की जांच करते मिला साथ ही उसकी डिग्री फर्जी पाई गई। इसके बाद भी उक्त चिकित्सक के विरूद्व कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि उक्त क्लीनिक पर कई बार छापेमार कार्रवाई होने के बाद भी कुछ क्लीनिक पुनः संचालन होने लगती है। गौरव ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम से सांठ गांठ के चलते कोई ठोस कार्रवाई नही हो पा रही है। गौरव ने सीएम व जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।