प्रो. एमएम. सिंह बी.यू.के कार्यवाहक वित्त अधिकारी नियुक्त

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जे.वी.वैशंपायन ने उत्तर प्रदेश राज्य अधिनियम की धारा 9 परिनियम 2.03 में दी गई व्यवस्था के अंतर्गत संकायाध्यक्ष -विज्ञान प्रो एमएम सिंह को अगले आदेशों तक बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का वित्त अधिकारी नियुक्त किया है। कुलपति के द्वारा जारी आदेशों में प्रो. सिंह अपनी वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ वित्त संबधी आवश्यक दैनन्दिन कार्यो का भी निर्वहन करेंगे।
कोरोना महामारी के कारण हुए लाकडाऊन के कारण बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी आर.के. बिन्द विश्वविद्यालय मुख्यालय पर उपलब्ध नहीं है तथा राज्य की वर्तमान परिस्थितियों में उनके आगे भी शीघ्र विश्वविद्यालय मुख्यालय पर उपलब्ध होने की संभावना नहीं है, जिसके कारण विश्वविद्यालय में आवश्यक वित्त सम्बन्धी समस्यायें हल नहीं हो पा रहीं थी। इसी के चलते मंगलवार को बी.यू के कुलपति प्रो. जे.वी.वैशंपायन ने प्रो. एम.एम. सिंह को कार्यवाहक वित्त अधिकारी का पदभार सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *