प्रेमी-प्रेमिका ने शादी रचा दिल है कि मानता नहीं फिल्म की यादें की ताजा

झांसी। कहते हैं कि प्यार में प्रेमी युगल मौत तक को गले लगा लेते है। लेकिन जनपद के एक गांव में कुछ ऐसा हुआ कि उसने फिल्म मुगले आजम में अनारकली और सलीम व फिल्म दिल है कि मानता नहीं में आमिर खान की कहानी की यादों को ताजा कर दिया। घर के सामने बारात थी, लेकिन प्रेमिका को बारात से पहले अपने प्रेमी के आने की आस थी। प्रेमिका हद से ज्यादा गुजर गई। हद यहां तक हो गई की दुल्हन के दरवाजे पर आई बारात को दुल्हन ने लौटा दिया। और अपने प्रेमी के साथ मंदिर में जाकर विवाह रचा लिया। असहाय परिजनों को भी प्रेमी-प्रेमिका के फैसले के आगे सिर झुकाकर उन्हें आर्शीवाद देना ही पड़ा।
लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम धवाकर निवासी एक लड़की की शादी बीते रोज 30 मई को तय हुई थी। इसके चलते ग्राम मड़वा से बारात ग्राम धवाकर दुल्हन के दरवाजे पर जा पहुंची। लेकिन दुल्हन को यह शादी मंजूर नहीं थी। बारात को दरवाजे पर देख दुल्हन ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद पुलिस पूरी बारात को लहचूरा थाने में ले गई। रविवार को सुबह दुल्हन ने मऊरानीपुर के ग्राम मेलोनी निवासी अपने प्रेमी गज्जू के साथ गांव के ही मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी रचा ली। उक्त शादी के दौरान दुल्हन व प्रेमी के परिजनों को दुल्हन की जीत के आगे झुकना पड़ा। और नव दंपत्ति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पुष्प वर्षा करते हुए आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *