प्राथमिक विद्यालय हों आकर्षक जिन्हें देख बच्चा स्वयं आए पढने
कायाकल्प के कार्य में पंचायतीराज विभाग, सीएसआर व डीएफएफ की अग्रणी भूमिका
झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में संचालित आॅपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जनपद के 450 विद्यालयों को मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किया जा रहा है। उन्होने बताया कि विद्यालय में शुद्व एवं सुरक्षित पेयजल, बालक-बालिका शौचालय तथा कक्ष के फर्श का टाइलीकरण, समुचित रंगाई-पुताई, विद्युत संयोजन सहित कक्षा कक्ष में उपयुक्त वायरिंग एवं विद्युत उपकरण, दिव्यांग सुलभ शौचालय सुविधायें शामिल है।
जिलाधिकारी ने कहा कि समन्वित प्रयासों से जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में संचालित कायाकल्प आॅपरेशन के परिणाम बेहतर प्राप्त हुये हैं। जो विद्यालयों के शिक्षण माहौल में गुणात्मक परिवर्तन लायेंगे। विद्यालयांे को आॅपरेशन कायाकल्प के माध्यम से ऐसा स्वरुप प्रदान किया गया है जिसे देख बच्चे स्वयं आकर्षित हांेगे और शिक्षण कार्य के लिये स्कूल आएंगे। उन्होने कहा कि समस्त विकास खण्डो में आपरेशन कायाकल्प के कार्य कराये गये हैं परन्तु जनपद के कई विद्यालय मील का पत्थर साबित होंगे। प्राथमिक विद्यालय ढोड़ा विकास खण्ड बंगरा से जो कायाकल्प का सफर शुरु हुआ है। उम्मीद का कारवां एक बेहतर मंजिल पर जाकर रुकेगा। प्राथमिक विद्यालय ढोड़ा में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्य बंगरा विकास खण्ड के लिये अनुकरणीय पहल होगी। पंचायतीराज विभाग द्वारा इस कार्य की शुरुआत हुई है, यह अनवरत चलती रहेगी।