प्राथमिक विद्यालय में मार्क ड्रिल के माध्यम से आग बुझाने के तरीके बताये
झांसी। गरौठा के ग्राम गोहना के प्राथमिक विद्यालय में आपदा प्रबन्धन आग से बचाव के लिए मार्क ड्रिल कार्यक्रम के अन्तगर्त फारय बिग्रेड कर्मचारियों द्वारा प्रयोग करके आग बुझाने के तरीके बताये। यदि मकान में या सिलेण्डर मे आग लग जाती है तो किस तरह से आग बुझाये। उन्होंने पहले खुद आग बुझाकर दिखाई उसके बाद ग्राम वासियों से आग बुझवाई। इस मौके पर फायर मशीन, स्वास्थ विभाग, एम्बुलेंस, सिलेण्डर आदि द्वारा आग बुझाने के तरीकों को ग्राम वासियांे को बताया तथा उनसे खुद यह प्रयोग करवाया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी गरौठा अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजयपाल सिंह, अग्नि समनदल से प्रभारी जगदीश प्रसाद, रामकिशुन अवस्थी, हरीदास, मुन्ना लाल, अनिल कुमार के अलावा विक्रम सिंह, सूरज, प्रवेन्द्र सिंह सेगर, भजन कुशवाहा, प्रभुदयाल, शंकर पाल आदि सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।