प्राचीन लहर की देवी मंन्दिर प्रांगण में 25 से भागवत कथा व धार्मिक कार्यक्रम

झांसी। सीपरी बाजार में स्थित प्राचीन लहर की देवी मंन्दिर प्रांगण में 25 जनवरी से 3 फरवरी तक भागवत कथा व विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी गुरूवार को मंन्दिर परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंदिर के महन्त व गादीपति मिर्जापुर पंचदशनाम जूना अखाड़ा बुन्देलखण्ड मण्डल मोहनगिरी महाराज ने दी।
उन्होंने लहर की देवी मंन्दिर प्रांगण में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में संरक्षक श्री मातेश्वरी दुर्गा महारानी लहर की देवी, व्यवस्थापक हनुमतलाल एवं री पटुक भैरांे व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीश्री 1008 महामण्डेलश्वर प्रकाशनंद गिरी गुरूदेव आश्रम, अध्यक्षता महंत पूरन गिरी वैरागी कैम्प कनरवल हरिद्वार करेगे। भागवत कथा में मुख्य यजमान श्रीमती अनीता मान सिंह यादव होंगे। वही भागवताचार्य पं. राजेश शास्त्री इन्दौर म.प्र. अपने मुख्य विन्द से भागवत कथा का रसपान करेगें। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को विशाल कलश यात्रा एवं पंचाग पूजन मण्डप प्रवेश, संगीतमय भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से 6 बजे तक, संगीतमय रासलीला शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक होगी। 2 फरवरी को विधि विधान के साथ पूर्ण आहूति व 3 फरवरी को विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। इस दौरान महन्त ओम गिरी महाराज गंगनानी गंगात्री उत्तराखण्ड, थानापति महन्त राम अवतारगिरी ग्वालियर, नागा महाराज फक्कड़ बाबा, महेन्द्र गिरी, केदाश्वर गिरी, बलराम गिरी, सूर्यानारायण गिरी, रविन्द्र गिरी, मानसिंह यादव, गोकुल दुबे, शैलेन्द्र, मलखान सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *