प्राइवेट स्कूलों में गैस चलित वाहनों में बैठाला जा रहा है बच्चों को

टोड़ीफतेहपुर। कस्वा एव क्षेत्र के सभी प्राइवेट स्कूलों में गैस चलित वाहनों की बाढ़ सी आ गई है जिस ओर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग कोई ध्यान नही दे रहा है जो देश का भविष्य कहे जाने बाले मासूमो की जिंदगी के साथ खेला जा रहा है।
प्राइवेट स्कूलों में छोटे छोटे बच्चों के लाने के लिए रसोई गैस से चलित वाहनों में बेठालकर ले जाया जा रहा है जबकि शासन के सख्त निर्देश है कि स्कूलों में गैस चलित वाहनों का उपयोग न किया जाय शासन के आदेशों की प्राइवेट स्कूलों संचलिको द्वारा कैसे खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है जिस ओर पुलिस प्रशासन और न शिक्षा विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।गैस चलित वाहनों में बच्चों को मानिक से भी ज्यादा बच्चों को बैठाया जाता है अगर समय रहते कोई हादसा हो गया तो इस जुम्मेदार कौन होगा।प्राइवेट स्कूलों में गैस चलित वाहन खूब फर्राटे भरते हुए नजर आते है।बच्चों के अभिभावकों ने थानाध्यक्ष एव शिक्षा विभाग से ऐसे स्कूलों के खिलाफ कारवाई किये जाने की मांग की है।
गौरतलब रहे कुछ माह पूर्व ग्राम पाण्डवहा में रसोई गैस सिलेंडर से मारुति कार में गैस रिप्लेश करते समय आग लग जाने से मारुति कार जल कर खाक हो गई थी और गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते टल गया था और कोई जान हानि नही हुई थी इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद भी शिक्षा विभाग एव पुलिस विभाग नही चेता आज भी गैस चलित वाहन प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को बेठालकर फर्राटे भरते हुए नजर आते है।जिनके खिलाफ आज तक कोई कारवाई नही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *