प्रशासन मौन, किसान परेशान, आखिर क्या होगा

मऊरानीपुर। किसानो के बीमा क्लेम ,अन्ना जानवरो से परेशानी सहित अन्य समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में किसाना नेताओ ने क्षेत्र के ग्राम विजरवारा , रौनी , चितावत , बुढिया , सिंगरवारा , पचवई , हीरापुर , वीरा , धौर्रा , कैमाई , कैलुआ , बख्तर सहित तमाम ग्रामों का दौरा किया । और किसानो की समस्याओं से रूबरू हुये। इस सम्बन्ध में ग्राम बुढिया में किसान पंचायत का आयोजन किया गया । जिसमे सैकडो किसानो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर तमाम तरह की समस्याओं को रखा । किसान नेताओ ने बताया कि जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोगो तक नहीं पहुँच रहा है। लेकिन अपात्र लोगो को सुविधा शुल्क लेकर लाभ देते हुये अधिकारी शासन की योजनाओं को पलीता लगा रहे है। कुछ किसानो को न तो अति वृष्टि के नष्ट हुयी फसलों की बीमा राशि पाप्त नही हुयी है। ग्राम पंचायत स्तरों पर शासन की ओर से करोडों रूपये खर्च कर अस्थाई गौशालाओं का निर्माण कराया गया है। लेकिन जमीनी हकीकत देखी जायी तो आज भी अन्ना जानवरों को लेकर किसान परेशान है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अभी तक किसानो के खातों में नही पहुँची है। जबकि पूरे एक वर्ष पहले सम्बन्धित किसानो ने लेखपालो को सम्बन्धित दस्तावेज सौप दिये है। तहसील प्रशासन द्वारा समय से खातो की फीडिंग व अपडेट न होने के कारण किसान को लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसान पंचायत में तमाम समस्याओं का जिक्र करते हुये किसान नेताओ ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की माँग की । साथ ही चेतावनी दी कि यदि उक्त समस्याओं का शीघ्र हल नही किया गया तो किसान मजबूर होकर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करने के लिये बाध्य होगे। पंचायत के दौरान शेखर राज बडौनिया, किशारीलाल, रामकिशुन, जागेश्वर, जानकी प्रसाद, जगदीश, अंतिम कुमार, दिलीप , मोहनलाल, प्यारेलाल बेधडक, धनीराम, रामदयाल, मुकेश, रामचन्द्र, दयाराम, स्वामी प्रसाद, रंजीत, सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *