प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए आगे आया अंसल पाम कोर्ट

मुहैया कराई गई आवश्यक सामग्री
झांसी। कोविड-19 के चलते देश भर में चल रहे लाॅकडाउन-4 से प्रभावित हो कर कई सारे प्रवासी मजदूर इस समय अपने गांव को लौट रहे हैं। ऐसे में उन प्रवासी मजदूरों की आर्थिक हालत बड़ी गम्भीर बनी हुई है। झांसी रक्सा बॉर्डर पर आ रहे गरीब व असहाय प्रवासी मजदूरों को अंसल पाम कोर्ट के सदस्यों द्वारा आवश्यक सामग्री वितरित की गई।

अंसल पाम कोर्ट की महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रवासी मजदूरों को चलने के लिए जूते-चप्पल खाने के लिए बिस्किट व नमकीन, सफाई के लिए डिटॉल के साथ मिनरल वाटर एवं अन्य दैनिक आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। आवश्यक वस्तुओं को बाॅंटने के दौरान गीता सहरिया, शालिनी हजेला, स्वाति निगम, गुरमीत, पूनम खुराना, प्रिया शिवानी, एवं ज्योति ने प्रवासी मजदूरों की सहायता हेतु आवश्यक सामग्री को एकत्र किया। इसके उपरांत अंसल पाम कोर्ट के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष लाखन सिंह, सचिव अरविंद चैहान, उपसचिव पीसी सचान, आर के शुक्ला, देवेश निगम, अनीश हजेला आदि ने वितरण में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *