प्रयागराज में 23 फरवरी को होगा पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ: संगम लाल
झांसी। आगामी 23 फरवरी को प्रयागराज में पिछडा वैश्य महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से करीब 5 लाख लोग इस महाकुम्भं में शामिल होने की सम्भावना है। उक्त जानकारी प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद व भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उ.प्र. संगम लाल गुप्ता ने रविवार को सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि आगामी 23 फरवरी को केपी कालेज ग्राउण्ड प्रयागराज में पिछड़ा वैश्य महाकुम्भ का आयोजन होगा। जिसमें पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में समाज के लोग शामिल होगें। उन्होंने कहा कि समाज की एक जुटता व समय आभाव का होने के कारण हम आज राजनीति में काफी पिछड़ रहे है। हमारी राजनीतिक भागीदारी में शून्यता है। प्रदेश में 403 विधायकों में से मात्र समाज के 13 विधायक है। उन्होंने कहा कि हम अब तक पूरे प्रदेश में 70 जिलों का भ्रमण कर चुके है, और व्यापारियों व समाज के लोगों से मिले है। उन्होंने कहा कि हमारा समाज कई उप नामों से जाना जाता है। समाज की आबादी प्रदेश में करीब 27 प्रतिशत है। और मूल वोटर भी भारतीय जनता पार्टी के ही है। उसके बाद भी वैश्य समाज की राजनीति में भागीदारी बेहद कम है। समाज की राजनीति में भागीदारी के लिए इस महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे व्यापारी जीएसटी सहित कई तरह के टैक्स देते है, उसके बाद भी उन्हंे कहीं न कहीं प्रताड़ित किया जा रहा है। इस समस्या को वह केन्द्रीय नेतृत्व के सामने रखकर व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण करायंेगे। इस महाकुम्भ के माध्यम से हम अपनी ताकत का भी अहसास करायेंगे। इस दौरान जगदीश साहू, रमाशंकर साहू, संतोष साहू, तरूण साहू, अनिल साहू, रंजीत साहू, मनीष साहू, अभिषेक साहू, मिथलेश साहू, अंकित साहू आदि मौजूद रहे।