प्रमुख सचिव ने किया आरोग्य मेले का निरीक्षण
झांसी। जनपद के 47 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित हुआ। मेले में कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। वही प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बामौर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एरच व मोंठ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूंछ के मेले का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने मेले में व्यक्तिगत स्वच्छता और पर्यावरण स्वच्छता के बारे में बताते हुये लोगों को बीमारियों के बचाव के उपायों की जानकारी दी।
उन्हांेने कहा कि सभी लोगों को हाथ धोने के बारें में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए, वही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के परिसर में हर्बल गार्डन और आईसीडीएस विभाग के सहयोग से पोषण वाटिका का निर्माण किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीके निगम ने बताया कि मेले में सर्दी-जुकाम एवं बुखार के मरीजों के लिए अलग ओपीडी की व्यवस्था की गई। आरोग्य मेले में आने वाले व्यक्तियों को कोरोना वायरस संक्रमण के विषय पर जागरुक किया गया। मेले में प्रति 30 मिनट पर आशाओं, एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा हाथ धोने के सही तरीके का प्रदर्शन (सुमन के) लगातार किया गया, जिससे वहां उपस्थित जनमानस हाथों की स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक हो सके। वही कोरोना के प्रति लोगों में डर के माहौल को वैज्ञानिक व प्रमाणिक जानकारियां प्रदान कर दूर किया गया एवं बचाव के तरीकों पर जागरुक किया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. विजयश्री ने बताया कि मेले में कुल 6131 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें से 133 मरीजों को रिफर किया गया। 108 एनीमिया से ग्रसित पाये गये, 17 टीबी के संदिग्ध रोगी पाये गये, 52 अतिकुपोषित बच्चे मिले। 320 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। आयुष्मान भारत के 340 लाभान्वितों को गोल्डन कार्ड वितरित किये गये। इस दौरान अपर निदेशक डा. एसबी मिश्रा, संयुक्त निदेशक डा. रेखा रानी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके जैन, डा. राजकिशोर, चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमित मिसुरिया, डा. केके राजपूत आदि मौजूद रहे।