प्रधान व सचिव ने मिलीभगत करके निकाल ली शौचालय की राशि

मण्डलायुक्त ने औचक निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी को लगाई फटकार
झांसी। टहरौली तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में करीब 55 प्रार्थना पत्र आये। लेकिन मौके पर किसी भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं किया जा सका। दर्जनों ग्रामीणों ने मण्डलायुक्त शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रधान व सचिव पर मिली भगत करके शौचालय निर्माण की धन राशि निकालने का आरोप लगाया।
मंगलवार को मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने टहरौली तहसील का औचक निरीक्षण किया। मौके पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का रजिस्टर देखा, कमियां पाये जाने पर उपजिलाधिकारी टहरौली को फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिये । टहरौली तहसील के ग्राम परसा के दर्जनों ग्रामीणों ने मण्डलायुक्त को शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत पत्र में ग्राम परसा निवासी बलबीर, कैलाश नारायण, शिवशंकर पाल, रमेश पाल, देवेन्द्र कुमार, रामनारायण, सूरज सिंह, चन्द्रभान, मायादेवी आदि ने ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर गम्भीर आरोप लगाये। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने सांठगांठ करके उनके नाम से शौचालय की राशि स्वीकृत करवा कर पैसे निकाल लिये हैं। ग्रामीणों ने कहा कि परसा के ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने कागजों में शौचालय का निर्माण दिखा दिया है और पूरी की पूरी राशि डकार ली है, जबकि मौके पर शौचालय नहीं बने हैं और न ही कोई राशि ग्रामीणों को प्राप्त हुई है। ग्रामीणों ने मण्डलायुक्त से मांग की है कि जांच करवा कर, दोषी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की एफआईआर दर्ज करवा कर कठोर कार्रवाई की जाये तथा लाभार्थियों को उनकी राशि दिलवायी जाये । वही सम्पूर्ण समाधान दिवस में करीब 55 प्रार्थना पत्र आये। इस दौरान तहसीलदार टहरौली लक्ष्मी नारायण, थानाध्यक्ष टहरौली आशीष मिश्रा, कानूनगो बालक पाल सहित कंप्यूटर ऑपरेटर जनक सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *