प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं का हुआ प्रचार प्रसार
गरौठा(झांसी) ग्राम सिमरधा में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान में प्रदेश मंत्री श्रीमती रेखा तिवारी के द्वारा गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारियां दी एवं ग्रामीणों को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके इसके लिए गांव गांव जाकर योजनाओं की जानकारियां दी जायेगी ताकि प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों को पूरा लाभ मिल सके । कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब महिलाओं एवं पुरुषों को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के तहत कंबल भी वितरण किए गए कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ,क्षेत्रीय मंत्री केपी तिवारी मयंक गुप्ता ,आनंद वर्दन, नारायण दास ,जितेंद्र सुल्लेरे ,महेश राजपूत एवं सैकड़ों ग्रामीण वासी उपस्थित रहे ।