प्रधानमंत्री के आगमन पर काली पट्टी बांधकर बुनिमो करेगा विरोध
झांसी। बुन्देलखंड राज्य निर्माण तीन साल के भीतर कराये जाने का वादा बुन्देलखंड वासियो से किया गया था। तीन की जगह 6 साल पूरे होने के बाद भी केंद्र सरकार में अभी तक कोई कार्रवाई प्रारम्भ नहीं हुई। प्रधानमंत्री के झांसी आगमन पर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा काली पट्टी बांध कर उनका विरोध करेगी।
बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी को गुरूवार को दिये पत्र में बताया कि राज्य निर्माण का वादा याद दिलाये जाने के लिए 24 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री के झांसी आने पर उनका सम्पूर्ण बुन्देलखंड क्षेत्र में बांह में काली पट्टी बांधने के साथ ही काले झंडे फहराकर, काले गुब्बारे उड़ाकर, अपने निवास पर काला झंडा लगाकर आदि अन्य उपायों से उनका विरोध किया जाएगा। कोरोना वायरस से सावधानी बरतते हुए एवं धारा 144 के प्रावधानों को दृष्टिगत रखते हुए 24 अप्रैल से पूर्व निम्न कार्य किये जाने प्रस्तावित है। 24 मार्च से नित्य अलग-अलग टोलियों में घर-घर व दुकान-दुकान जाकर राज्य निर्माण के लिए 24 अप्रैल को किये जाने वाले विरोध के लिए सहयोग किये जाने के लिए संकल्प पत्र भरवाए जायेगे। 30 मार्च को राज्य निर्माण के वादे के 5 साल 10 महीने पूर्ण होने पर काला झंडा हाथ मे लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेंट किया जाएगा। इसी प्रकार 7, 14 व 21 अप्रैल को ज्ञापन काले झंडे के साथ दिए जाएंगे।